Saturday 24 December 2022

India Post Recruitment 2023: जारी होने वाली है डाक विभाग में बंपर भर्ती की अधिसूचना, 98,000 पद संभावित

India Post Recruitment 2023 डाक विभाग में पोसमैन मेल गार्ड और एमटीएस के 98000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना भारत सरकार प्रकाशन विभाग द्वारा हर सप्ताह प्रकाशित किए जाने वाले रोजगार समाचार के 24 दिसंबर वाले संस्करण में प्रकाशित की जा सकती है।
India Post Recruitment/Dak Vibhag Bharti 2023: डाक विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने सकती है। केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के अधीन भारतीय डाक विभाग के देश भर में बनाए गए विभिन्न सर्किल के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों के साथ-साथ संचालित 1.5 लाख से अधिक प्रधान व सामान्य डाकघरों में विभिन्न पे-स्केल के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। डाक विभाग द्वारा इन डाकघरों में रिक्त पड़े 98 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन व भर्ती प्रक्रिया के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाना संभावित है। विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग में इन 98,000 पदों की बंपर भर्ती अधिसूचना 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार में प्रकाशित की जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग द्वारा जिन पदों की कुल 98 हजार रिक्तियों के लिए अधिसूचना रोजगार समाचार सप्ताह 24-30 दिसंबर 2022 में जारी की जा सकती है, उनमें सबसे अधिक पोस्टमैन के 59,099 वेकेंसी, इसके बाद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की 37,539 वेकेंसी और फिर मेल गार्ड की 1,445 वेकेंसी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, पदों के अनुसार रिक्तियों की आधिकारिक जानकारी उम्मीदवार डाक विभाग 98,000 वेकेंसी नोटिफिकेशन 2023 से ले सकेंगे।
India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 98 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग में 98 हजार से अधिक पोस्टमैन, मेल गार्ड और एमटीएस की भर्ती के लिए विज्ञापन रोजगार समाचार में जारी किए जाने के बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, indiapost.gov.in पर शुरू की जाएगी। डाक विभाग भर्ती 2023 के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से इंडिया पोस्ट 98000 वेकेंसी नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे और साथ ही अन्य लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को इस शनिवार को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार और इसके बाद डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन लिंक से इस पर नजर रखनी चाहिए।


No comments:

Post a Comment

IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023 Salary Slip Online Download Via IFMS Portal – मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड

  एमपी सरकार  द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की  सैलरी स्लिप/ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची  ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा...