Showing posts with label CHAYAN SUCHI. Show all posts
Showing posts with label CHAYAN SUCHI. Show all posts

Thursday 22 December 2022

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची एवं चॉइस फिलिंग अपडेट

 


लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग के बारे में गाइडलाइन दी गई है। इसके अलावा अमान्य प्रकरणों की सूची भी जारी की गई। कैंडीडेट्स एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध डेडीकेटेड पोर्टल TRC MPONLINE पर विजिट कर सकते हैं। हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

1. उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुकम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं अतः उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है। 

2. चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियों होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। 

3. जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

4. जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है. उनकी कारण सहित सूची पोर्टल tre.mponline.gov.in पर प्रदर्शित की गई है।

5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

CLICK HERE करके शाला विकल्प चयन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देश पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन अंतर्गत अमान्य प्रकरणों की सूची पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची विषयवार पढ़ सकते हैं। 

IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023 Salary Slip Online Download Via IFMS Portal – मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड

  एमपी सरकार  द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की  सैलरी स्लिप/ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची  ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा...