Monday 26 December 2022

मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग 1 भर्ती परीक्षा का विज्ञापन जारी देखे रुल बुक की विशेष बातें।

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। बता दे कि मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के लिए 2023 में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया है जिसके मुताबिक उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी 2023 से प्रारंभ होंगे एवं परीक्षा 1 मार्च 2023 से शुरू होगी।

1.आवेदन प्रारंभ की तिथि:-12/01/2023 
2.आवेदन की अंतिम तिथि:-27/01/2023
3.परीक्षा की तिथि- 01 मार्च 2023 शुरू
4.आयु सीमा- 21वर्ष पूर्ण हो चुके हो



mp tet 2023 notification in hindi mp tet 2023 eligibility



5.आवेदन शुल्क -MPPEB MP Teacher Varg 1 Fees?
UR-रु.500
SC/ST,OBC -रु.250
6.योग्यता -
1.द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर (Post Graduation) के साथ बी.एड. (B.ED)
7.परीक्षा केंद्र-Examination City: 1.बालाघाट 2.बैतूल 3.भोपाल 4. छिंदवाड़ा 5. ग्वालियर 6. इंदौर 7. जबलपुर 8. कटनी 9. खंडवा 10.मंदसौर 11.नीमच 12. रतलाम 13.रीवा 14.सागर 15.सतना 16.सीधी 17.उज्जैन
8.मध्यप्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा विषयों की जानकारी -MP High School Teacher

11.इतिहास
12.भूगोल
13.राजनीति शास्त्र
14.अर्थशास्त्र
15.कृषि
16.समाजशास्त्र

परीक्षा की योजना एवं पाठ्यक्रम उच्च माध्यमिक शिक्षक mp tet post

1. सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे
2. पात्रता परीक्षा हेतु 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा। परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी।
3. पात्रता परीक्षा के सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनके चार विकल्प होंगे एक विकल्प सही
होगा। 

4. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। ऋणात्मक मूल्यांकन होगा। प्रति 4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

5. प्रश्नपत्र के दो भाग होंगे। भाग अ एवं भाग ब भाग अ सभी के लिए अनिवार्य होगा भाग व के अंतर्गत शामिल विषयो में से किसी एक विषय का चयन करना होगा

रुलबुक pdf लिंक

 http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2023/HSTET_2023_RuleBook.pdf


उच्च माध्यमिक शिक्षक अर्थात HST या फिर UMS की पात्रता परीक्षा के नियमों में तीन चार प्रमुख परिवर्तन सामने आए हैं, निम्नलिखित है, और खतरनाक भी हैं।


1. नकारात्मक अंकन अर्थात निगेटिव मार्किंग एक बटा चार के मान से, मतलब चार गलत उत्तर देने पर एक सही किए सवाल का 1 अंक भी लपेटे में ले लिया जायेगा।


2. पूर्व में आयोजित पात्रता परीक्षा (अर्थात 2018 वाली) में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में बैठना आवश्यक नहीं है, इस परीक्षा में रैंक नहीं मिलेगी, और जो पुरानी परीक्षा में रैंक मिली थी वो उसी भर्ती के साथ खत्म हो गई है, इस पात्रता परीक्षा के परिणाम में केवल क्वालीफाई या डिस्क्वालीफाई लिखा हुआ आएगा, और रैंक के लिए नई दूसरी अगली शिक्षक चयन परीक्षा करवायेंगे, जिसमें दोनों प्रकार की पात्रता परीक्षा (2018 & 2023) में क्वालीफाई अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे।


3. सबसे बड़ा परिवर्तन हुआ है पेपर के पैटर्न में, 150 अंकों के पेपर में आपके विषय के सवालों का वजन बढ़ाया गया है, अब आपके विषय का हिस्सा 120 अंकों का रहेगा एवं बाकी केवल 30 अंकों का रहेगा, प्रत्येक सवाल एक अंक का ही रहेगा।


4. मास्टर्स डिग्री या B. Ed. डिग्री के फाइनल ईयर में अध्ययनरत अभ्यर्थी पात्रता परीक्षा देने के लिए पात्र हैं, लेकिन यदि अभ्यर्थी अभी प्रथम वर्ष में है तो फॉर्म नहीं डाल सकेगा, यदि कोई शक्तिमान बनकर फॉर्म डालेगा तो बाद में रिजेक्ट होना पड़ेगा।


5. अंतिम बात, सब जानते हैं कि 2018 और 2023 में होने जा रही इस परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी, दोनों परिक्षाओं का भर्ती से कोई संबंध नहीं माना जाएगा, भर्ती के लिए अलग से विज्ञापन आएगा, उसमें पदों की संख्या इत्यादि एवं भर्ती नियम डिटेल्स में ओपन किए जायेंगे, जिसके अंतर्गत शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन होगा एवं उसके परिणाम में रैंक प्रदान की जाएगी और फिर काउंसलिंग इत्यादि करवायेंगे, बाकी नियुक्ति कब तक होगी, इसके लिए कोई भविष्यवाणी या वैज्ञानिक अनुसंधान अब तक पृथ्वी लोक में उपलब्ध नहीं हो सका है, सिस्टम पर भरोसा रखिए, पहले जी भर के पढ़ाई कीजिये, बाकी सब बाद की बात है। सभी को शुभकामनायें।




No comments:

Post a Comment

IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023 Salary Slip Online Download Via IFMS Portal – मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड

  एमपी सरकार  द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की  सैलरी स्लिप/ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची  ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा...