Monday 26 December 2022

समग्र सामाजिक पोर्टल क्या हें इसके लाभ और उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी l

 



समग्र पोर्टल (https://samagra.gov.in/)

               समग्र पोर्टल पर प्रदेश मे निवासरत समस्त् परिवारों एवं परिवार सदस्यों की संपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, पिता का नाम, जाति, व्यावसया, शिक्षा, वैवाहिक स्त्र, वित्तीतय स्तोर, योजना के हितग्राही , बचत खाता नम्ब्र, बी.पी.एल., विकलांगता, इत्या।दि का डेटा उपलब्ध् हैं, पोर्टल की एक महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि पोर्टल पर जैसे ही नवजात शिशु का जन्म होगा प्रसूति सहायता दी जायेगी, उस दिनांक को उसका नाम पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा।जैसे ही वह 3 वर्ष की आयु के समीप पहुंचेगा वह आंगनबाड़ी में प्रवेश की सूची के लिये उपलब्ध रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्यक्रम में इसका उपयोग होगा। जैसे ही 5 वर्ष की उम्र में आयेगा उसे स्कूल में प्रवेश के लिये उसका सूची में नाम उपलब्ध रहेगा।स्कूल में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में बारबार छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र भरने की औपचारिकता से बचेगा,18 वर्ष से ऊपर की कन्या, जो बी.पी.एल. श्रेणी की है को उन्हें विवाह सहायता की सूची में वह उपलब्ध रहेगी। जो हितग्राही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं और उसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो वह पेंशन के लिये पात्रता की श्रेणी में आयेगा। कि भी परिवार में यदि काम करने वाले पुरूष की मृत्यु होती है और उसके मृत्यु के तुरन्त बाद राष्ट्रीय परिवार सहायता के साथ-साथ उसकी विधवा पत्नी को विधवा पेंशन स्वीकृत होने लगेगी। 22 पात्रता श्रेणियों में आने वाले समस्तक पात्रता परिवारों को राष्ट्रीचय खाद्य सुरक्षा का लाभ भी दिया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा

समग्र क्या है


               मध्यप्रदेश शासन '' बहुजन हिताय बहुजन सुखाय के सिद्धान्त पर चलते हुए मध्यप्रदेश में निवास कर रहे समाज के सबसे कमजोर, निर्धन वर्ग, वृद्ध, श्रमिक संवर्ग,निःशक्तजनों के साथ-साथ कन्याओं, विधवाओं और परित्यक्त महिला और उन पर आश्रित बच्चों,बीमार सदस्यों को सम्पूर्ण सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है, इस हेतु समग्र मिशन म.प्र. की समस्त हितग्राही मूलक योजनओं के सक्रिय एवं सफल क्रियान्‍वयन हेतु अभिनव पहल

समग्र के उददे्श्य

  1. योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण
  2. नियम एवं प्रक्रिया को सरलीकृत करना
  3. विभिन्न कार्यक्रमों की प्रक्रिया का कप्यूटरीकरण करना तथा हितग्राही मूलक जानकारी तथा कार्यक्रमों की जानकारी को पारद्र्शिता हेतु पोर्टल पर उपलब्धू कराना तथा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वुयन हेतु प्रदेश के समस्ता नागरिकों/परिवारों का एकीकृत डाटाबेस तैयार कर संधारित करना
  4. पात्र हितग्राही को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुंचाना
  5. सहायता प्राप्त करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना
  6. हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ पहुंचाना
  7. सहायता प्राप्त करने के लिये कम से कम समय लगे इस हे‍तु ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना
  8. अंत्यंहत गरीब, निराश्रित , विकलांगजन एवं दूर – दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राहीतक पहुंच बनाना
  9. योजनाओं के क्रियान्वतयन में पा‍रदर्शिता एवं नियमित समीक्षा

समग्र क्यों

               शासन की विभिन्नक हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्व यन जैसे कि पेंशन सहायता, विवाह सहायता, छात्रवृत्ति, शिक्षा प्रोत्सा्हन, बीमा सहायता, प्रसूति सहायता , प्रसूति अवकाश सहायता, अंत्येृष्टि सहायता एवं खाद्य सुरक्षा अध्यादेश -2013 के क्रियान्वयन अंतर्गत समस्त बी.पी.एल. परिवार एवं प्राथमिकता परिवार जिसमें श्रमिक संवर्ग कार्डधारी, वृद्वाश्रम में निवास कर रहे निराश्रित वृद्वजन, विकलांग छात्रावासी बच्चे, अनाथालय मे निवास कर रहे निराश्रित बच्चे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, मानसिक रूप से अविकसित बहुविलांग को आर्थिक सहायता योजना के लाभांवित हितग्राही एवं अन्य का सत्यापन कार्य प्राथमिकता से समग्र पोर्टल पर किया जा चुका हैं एवं सतत् प्रक्रिया के माध्य्म से अन्या हितग्राहियों को भी सत्या्पित किया जा रहा हैं। सत्याहपन उपरांत हितग्राही का उसकी पात्रता के अनुसार विभिन्नन योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाता हैं

समग्र आई डी से लाभ क्या है?

  1. योजनाओं का लाभ पात्रता आधारित अर्थात् यदि समग्र पोर्टल के आधार पर हितग्राही किन्ही योजनाओं हेतु पात्रता रखता हैं तो उसे नियमानुसार योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा
  2. समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं का सरलीकरण किया गया है
  3. अपात्र हितग्राहियों को कार्यक्रमों से दूर किया जायेगा
  4. हितग्राही को उसकी पात्रता के आधार पर अधिकारिता स्वरूप त्वरित लाभ प्राप्त होने लगेगा
  5. सहायता स्वीकृति के तत्काल पश्चात्‌ हितग्राही को बैंक /पोस्ट आफिस के माध्यम से सहायता उपलब्ध हो जायेगी। उसे कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना होंगे
  6. योजना में पारदर्शिता बनी रहेगी। हितग्राहियों को जानकारी पोर्टल पर रहेगी
  7. राष्ट्रीयकृत बैंकों को नागरिकों की सत्यापित जानकारी बचत खाता खोलने में सहायक होगा
  8. हितग्राही को बार-बार आवेदन करने एवं शासकीय कार्यालयों को बार-बार के सत्यापन कार्य से मुक्ति मिलेगी

आमजनों हेतु म.प्र. की सेंवाओं की पात्रता आधारित सेवा

               समग्र पोर्टल पर प्रदेश मे निवासरत समस्त परिवारों एव परिवार के सदस्यों की जानकारी को समग्र पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया हैं जिसमें व्यक्ति का संपूर्ण विवरण जैसे कि नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पति/पत्नि का नाम, आयु, जन्म दिनांक, लिंग, जाति,व्वयसाय, परिवार एएवाय, बी.पी.एल, धर्म, वैवाहित स्तर, शैक्षणिक स्तर, श्रमिक संवर्ग में पजीयन, पेंशन हितग्राही, विकलांगता, बचत खाते की जानकारी, भूमि की जानकारी भी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध हैं। डेटा उपलब्ध होने के उपरांत समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जा रहा हैं , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत ए.ए.वाय.एवं प्राथमिता परिवार का सत्यापन कार्य भी समग्र पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैं, प्राथमिकता परिवारों के अंतर्गत विभिन्न-विभिन्न 22 श्रेणियों का सत्यापन कार्य समग्र पोर्टल पर किया जा चुका हैं। समग्र पोर्टल पर समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमो की जानकारी उपलब्ध होने एवं नागरिकों का डेटाबेस उपलब्ध होने से समग्र पोर्टल स्वतः ही व्यक्ति किन-किन योजनाओं एवं कार्यक्रमों हेतु पात्रता रखता हैं कि जानकारी भी उपलब्ध हो जायेगी जिससे शासकीय कार्यालयों द्वारा आमजनों को म.प्र. की सेंवाओं की पात्रता मापदण्ड के आधार पर सेवाओं का लाभ दिया जा सकता हैं तथा समस्त योजनाओं का लाभ एक ही स्थान से ही उपलब्ध कराया जा सकेगा। यदि कोई व्यक्ति किसी योजना हेतु पात्रता रखता हैं किंतु जानकारी के आभाव में संभव हैं कि वह योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन नहीं कर पाया हो अतः इस स्थिति में संबंधित जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा नामांकित कर्मचारी स्वंय उक्त व्यक्ति के घर जाकर उस व्यक्ति को योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेगें तथा उसे योजनाओं के आवेदन पत्र उपलब्ध करायेगें, उस व्यक्ति से आवेदन पत्र भराकर संबंधित निकाय जमा कर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेगें तथा समग्र पोर्टल पर जानकारी को अद्यतन करेगें

एक सदस्य, एक बचत खाता समस्त शासकीय योजनाओं के लाभ हेतु

               समस्त हितग्राहियों को योजनाओं की आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु समग्र पोर्टल पर एक ही बचत खाता आवश्यक हैं, हितग्राही के पोर्टल पर उपलब्धग बचत खाते मे ही समस्तल योजनाओं एवं कार्यक्रमो का लाभ सीधे ट्रेजरी के माध्य म से पहुंचाया जा रहा हैं

समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. कहां से प्राप्त करे

               समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्या आई.डी. प्राप्त करने हेतु अपने क्षेत्र के ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय (नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत ) एवं जिला स्तअर पर भी संबंधित कार्यालयों पर संपर्क किया जा सकता हैं। समग्र पोर्टल (<a href='http://samagra.gov.in/'>http://samagra.gov.in/</a>)पर अपने क्षेत्र का चयन कर आवश्यएक जानकारी एंटर करने पर समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यन आई.डी. को प्राप्त किया जा सकता हैं

समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य् आई.डी.

               समग्र पोर्टल पर प्रदेश मे निवासरत समस्तस परिवारों एवं परिवार के सदस्यों का पंजीयन किया गया हैं । पोर्टल पर परिवार एवं परिवार के सदस्यय के पंजीयन के साथ ही समग्र पोर्टल से स्वजत: ही परिवार के लिये 8 अंको का समग्र परिवार आई.डी. एवं परिवार सदस्यर के लिये9 अंको का समग्र सदस्यप आई.डी. जनरेट हो जाती हैं यह समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यस आई.डी. किसी भी शासकीय योजना का लाभ प्राप्त. करने में सहायक होती हैं। यह दोनो समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. एक यूनिक आई.डी. हैं

समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्य आई.डी. से लाभ

               म.प्र शासन के द्धारा विभिन्नन हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्व यन किया जाता हैं सभी हितग्राही मूलक योजनाओं एवं सेवाओं के लिये समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यग आई.डी. सहायक हैं क्योंयकि यदि हितग्राही की समपूर्ण जानकारी पोर्टल पर सत्याापित हैं। हितग्राही यदि योजना एवं सेवा हेतु सभी शर्ते पूर्ण करता हैं तो उक्तप हितग्राही योजना का लाभ आसानी से प्राप्तत कर सकता हैं । समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यग आई.डी. के आधार पर व्यकक्ति स्वंसय समग्र पोर्टल पर जाकर अपने एवं अपने परिवार से संबंधित बेसिक जानकारी को देख सकता हैं तथा यदि जानकारी गलत पाई जाती हैं तो उक्तस जानकारी को अपडेट कराने हेतु अपने समीप के संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकायों पर संपर्क कर समग्र परिवार आई.डी. एवं सदस्यप आई.डी. के महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड, श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी,यु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यिक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कराकर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय उपलब्धक कराने के उपरांत संबंधित कार्यालय जानकारी को अपडेट करेगें

समग्र पोर्टल पर नवजात शिशुओं का पंजीयन

               समग्र पोर्टल पर नवजात शिशुओं का पंजीयन क्यों जरूरीः- म.प्र. शासन योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत जन्मी मृत्यु‍ रजिस्ट्री करण अधिनियम, 1969 की धारा 12/17 तथा म.प्र. जन्म्-मृत्युप रजिस्ट्री करण नियम, 1999 के नियम 8/13 के अंतर्गत जारी किया जाता हैं (फोर्म-5)। किसी भी नवजात शिशु के जन्म का पंजीयन करवाना कानूनन जरूरी हैं, वर्तमान में म.प्र. शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समग्र पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा हैं, तथा जन्म के उपरांत से ही म.प्र. शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ दिया जाना प्रांरभ कर दिया जाता हैं। समग्र पोर्टल पर प्रदेश में निवासरत समस्त परिवारों का डेटा उपलब्ध हैं इसी कारण डेटा अपडेशन होना अतिआवश्याक हैं यदि किसी परिवार में कोई नवजात शिशु जन्म लेता हैं तो उसका समग्र पोर्टल पर पंजीयन होना अतिआवश्यक हैं अन्यथा वह शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकता हैं। समग्र पोर्टल पर जन्म का पंजीयन करने से भविष्य में पात्रता के अनुसार किसी भी सेवा का लाभ सीधे बच्चे को दिया जा सकता हैं बिना किसी सत्यापन के अर्थात्‌ एक बार समग्र पोर्टल पर सत्यापित होने के उपरांत जन्म दिनांक हेतु प्रमाणिक रहेगा। पंजीयन कौन कर सकेगें- जहां परिवार निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय नवजात शिशुओं को समग्र पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेगें। पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें- जिस बच्चे का संबंधित निकाय द्वारा जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा पंजीयन किया जायेगा। पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्य क जानकारीः- परिवार समग्र आई.डी., पिता का नाम , पिता की समग्र आई.डी., माता का नाम, माता की समग्र आई.डी., जन्म स्थान, जन्म दिनांक, पंजीयन संख्या् (समग्र आई.डी.), पंजीयन दिनांक , जन्म, प्रमाण पत्र जारी करने की दिनांक इत्यादि जानकारी को समग्र पोर्टल पर सत्यापित करना आवश्यक होगा

समग्र पोर्टल पर व्यक्ति को मृतक घोषित करना

समग्र पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति को मृत्युश उपरांत पोर्टल पर मृत घोषित करना क्यों जरूरी :
               समग्र पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति का किसी भी कारण से (प्राकृति/अप्राकृतिक) देहांत हो जाता हैं तो व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर मृत घोषित करना आवश्यक हैं जिससे यदि व्यक्ति म.प्र. शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहा हो तो स्वतः ही पोर्टल के माध्यम से दिये जाने वाले लाभ से व्यक्ति का नाम हटा दिया जायेगा। समग्र पोर्टल पर व्यक्ति को मृत घोषित करने से परिवार सदस्य से उसका नाम हटा दिया जायेगा तथा यदि परिवार किसी प्रकार की अनुग्रह सहायता या बीमा सहायता के अंतर्गत आता हैं तो उसे उक्त लाभ प्रदान किया जायेगा। समग्र पोर्टल पर मृत जानकारी को प्रमाणिक जानकारी मानकर परिवार को पात्रता अनुसार अन्य लाभ जैसे कि राष्ट्री य परिवार सहायता, बीमा सहायता एवं अंत्येवष्टि सहायता का लाभ भी दिया जा सकेगा जिसकी जानकारी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध हो जायेगीं एवं समस्त मृत व्यक्तियों का डेटाबेस भी समग्र पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा उनकी मृत्यु संबंधी जानकारी सहित। पंजीयन कौन कर सकेगें-जहां परिवार निवासरत हैं उस क्षेत्र के जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत एवं नगर निगम/नगर पालिका/नगर परिषद्‌/वार्ड कार्यालय व्यक्तियों को उनकी मृत्यु के उपरांत समग्र पोर्टल पर मृत घोषित कर सकेगें, जो कि पूर्णतः प्रमाणित होगा। पंजीयन किस आधार पर कर सकेगें- जिस व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत संबंधित निकाय द्वारा म्‌त्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया गया हैं के आधार पर जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय कार्यालय द्वारा व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर मृत घोषित किया जा सकता हैं। पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्याक जानकारीः- परिवार समग्र आई.डी., मृत व्यक्ति का नाम , मृत व्यक्ति की समग्र आई.डी., लिंग, मृत्यु दिनांक, मृत्यु का कारण, मृत्युर का स्था न , माता –पिता का नाम एवं समग्र पोर्टल आई.डी. , स्था,यी पता , पंजीकरण संख्याक (समग्र आई.डी.) पंजीकरण दिनांक, जारी करने की दिनांक इत्यादि जाकनारी को समग्र पोर्टल पर सत्यापित करना आवश्यक होगा

               यदि कोई परिवार समग्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हो पाया हैं तो उक्त परिवार समग्र पोर्टल पर अपने परिवार एवं परिवार सदस्यों का पंजीयन करने हेतु अपने क्षेत्र के जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर संपर्क करेगा जहां संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय यह पूर्णतः सुनिश्चित करेगें कि उक्त व्यक्ति का नाम पूर्व से ही समग्र पोर्टल पर उपलब्ध ना हों। नाम उपलब्ध होने की दशा में उक्त व्यक्ति को समग्र पोर्टल आई.डी उपलब्ध करायेगें किंतु पूर्णत पोर्टल पर सत्यापित करने के उपरांत। यदि व्योक्ति का पंजीयन समग्र पोर्टल पर नहीं हैं तो कार्यालयों द्वारा उस व्यक्ति को समग्र सर्वे का प्रारूप (दोना प्रारूप-परिवार एवं परिवार सदस्य) निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा । उपरांत व्यक्ति समस्त जानकारी को सर्वे प्रपत्र में भरकर तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे कि बी.पी.एल. प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, अंत्योदय कार्ड , श्रमिक संवर्ग पंजीकृत श्रमिक कार्ड, पेंशन की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मनरेगा, बचत खाते की जानकारी या अन्य महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र जो किसी योजना के लाभ हेतु आवश्यतक हो को संलग्न एवं प्रमाणित कर संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय कार्यालय पर उपलब्ध कराना होगा, उपरांत संबंधित जनपद पंचायत या नगरीय निकाय संबंधित व्यक्ति को सत्यापित करेगें तथा पोर्टल पर पंजीयन कर संलग्न प्रमाण के आधार पर व्यकक्ति की समस्त जानकारी को पोर्टल पर सत्याबपित करेगें जिससे उक्तं व्य क्ति योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें

उपरोक्त लाभ व् जानकारी के लिए निम्न वेबसाइट का उपयोग कीजिये ब्लू लिंक पैर क्लिक कीजिये 

समग्र पोर्टल         

हमसे व्हात्सुप पर जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें व्हाट्सअप ग्रुप लिंक

हमसे यू तुब से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें  यू टूब लिंक                                              

Sunday 25 December 2022

कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने 27 दिसम्बर को मॉक ड्रिल : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया

 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा









"कोविड-19 सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया एवं वैश्विक परिदृश्य और उभरती चुनौतियाँ'' विषय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं में कोरोना से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को लेकर पूरे देश में एक साथ-एक दिन 27 दिसम्बर को मॉक ड्रिल होगा, जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं में उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जायेगा।

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना से बचाव और उपचार के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से बचाव, उपचार और कोरोना के नये वेरिएंट बीएफ.7 के विदेशों में बढ़ रहे प्रकरणों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की 5 लाख डोज प्रदेश को उपलब्ध कराने के लिये केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया से अनुरोध किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मांडविया ने इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने की बात कही।


Saturday 24 December 2022

India Post Recruitment 2023: जारी होने वाली है डाक विभाग में बंपर भर्ती की अधिसूचना, 98,000 पद संभावित

India Post Recruitment 2023 डाक विभाग में पोसमैन मेल गार्ड और एमटीएस के 98000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना भारत सरकार प्रकाशन विभाग द्वारा हर सप्ताह प्रकाशित किए जाने वाले रोजगार समाचार के 24 दिसंबर वाले संस्करण में प्रकाशित की जा सकती है।
India Post Recruitment/Dak Vibhag Bharti 2023: डाक विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिलने सकती है। केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के अधीन भारतीय डाक विभाग के देश भर में बनाए गए विभिन्न सर्किल के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों के साथ-साथ संचालित 1.5 लाख से अधिक प्रधान व सामान्य डाकघरों में विभिन्न पे-स्केल के रिक्त पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जल्द ही जारी की जा सकती है। डाक विभाग द्वारा इन डाकघरों में रिक्त पड़े 98 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन व भर्ती प्रक्रिया के आयोजन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाना संभावित है। विभाग के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग में इन 98,000 पदों की बंपर भर्ती अधिसूचना 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार में प्रकाशित की जा सकती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय डाक विभाग द्वारा जिन पदों की कुल 98 हजार रिक्तियों के लिए अधिसूचना रोजगार समाचार सप्ताह 24-30 दिसंबर 2022 में जारी की जा सकती है, उनमें सबसे अधिक पोस्टमैन के 59,099 वेकेंसी, इसके बाद मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) की 37,539 वेकेंसी और फिर मेल गार्ड की 1,445 वेकेंसी शामिल हो सकती हैं। हालांकि, पदों के अनुसार रिक्तियों की आधिकारिक जानकारी उम्मीदवार डाक विभाग 98,000 वेकेंसी नोटिफिकेशन 2023 से ले सकेंगे।
India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 98 हजार पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया

भारतीय डाक विभाग में 98 हजार से अधिक पोस्टमैन, मेल गार्ड और एमटीएस की भर्ती के लिए विज्ञापन रोजगार समाचार में जारी किए जाने के बाद इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, indiapost.gov.in पर शुरू की जाएगी। डाक विभाग भर्ती 2023 के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से इंडिया पोस्ट 98000 वेकेंसी नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे और साथ ही अन्य लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकेंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को इस शनिवार को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार और इसके बाद डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के भर्ती सेक्शन लिंक से इस पर नजर रखनी चाहिए।


Friday 23 December 2022

नया वेरिएंट कोविड 19 हुआ फिर सक्रिय जाने क्या हे लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय, रिपोर्ट:

 *कोविड और अनुवादित*

 सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि COVID-Omicron XBB कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है।

 नए वायरस COVID-Omicron XBB के लक्षण निम्नलिखित हैं:

     1. खांसी नहीं होती है।
     2. बुखार नहीं है।

   इनमें से कुछ सीमित संख्या में ही होंगे:

     3. जोड़ों का दर्द।
     4. सिरदर्द।
     5. गर्दन में दर्द।
     6. ऊपरी कमर दर्द।
     7. निमोनिया।
     8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है।


 COVID-Omicron XBB डेल्टा संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक विषैला है और इसकी तुलना में मृत्यु दर अधिक है।

 स्थिति को चरम गंभीरता तक पहुंचने में कम समय लगता है और कभी-कभी कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं।

 आइए अधिक सावधान रहें!

 वायरस का यह तनाव नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अपेक्षाकृत कम समय के लिए सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है।

 कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के निदान वाले कई रोगियों को ज्वरनाशक और दर्द रहित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन एक्स-रे में हल्का छाती निमोनिया दिखा।

 कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लिए नेज़ल स्वैब परीक्षण अक्सर नकारात्मक होते हैं, और झूठे नकारात्मक नासॉफिरिन्जियल परीक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं।

 इसका मतलब है कि वायरस समुदाय में फैल सकता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है, जिससे वायरल निमोनिया हो सकता है, जो बदले में तीव्र श्वसन संकट का कारण बनता है।

 यह बताता है कि क्यों कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी बहुत संक्रामक, अत्यधिक विषैला और घातक बन गया है।

 सावधानी, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खुले स्थानों में भी 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, डबल-लेयर मास्क पहनें, उपयुक्त मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, भले ही हर कोई स्पर्शोन्मुख (खांसने या छींकने वाला) न हो।

 Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है।  इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी।

 अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें।

 इस जानकारी को अपने तक न रखें, इसे जितना हो सके परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करें।

Thursday 22 December 2022

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची एवं चॉइस फिलिंग अपडेट

 


लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग के बारे में गाइडलाइन दी गई है। इसके अलावा अमान्य प्रकरणों की सूची भी जारी की गई। कैंडीडेट्स एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध डेडीकेटेड पोर्टल TRC MPONLINE पर विजिट कर सकते हैं। हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

1. उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुकम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं अतः उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है। 

2. चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियों होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। 

3. जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

4. जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है. उनकी कारण सहित सूची पोर्टल tre.mponline.gov.in पर प्रदर्शित की गई है।

5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

CLICK HERE करके शाला विकल्प चयन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देश पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन अंतर्गत अमान्य प्रकरणों की सूची पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची विषयवार पढ़ सकते हैं। 

Sunday 18 December 2022

आयुष्मान भारत में खुद से करे अपने को रजिस्टर और बनाये अपना आयुष्मान कार्ड देखे पूरी जानकारी !


आयुष्मान भारत में खुद से करे अपने को  रजिस्टर और बनाये अपना आयुष्मान कार्ड देखे पूरी जानकारी !






















 

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC एवं प्रोफाइल अपडेशन /छात्रिव्रत्ति स्वीकृति विषयक

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC एवं प्रोफाइल अपडेशन /छात्रिव्रत्ति स्वीकृति विषयक

यूजर मेनुअल सिस्टम 























IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023 Salary Slip Online Download Via IFMS Portal – मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड

  एमपी सरकार  द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की  सैलरी स्लिप/ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची  ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा...