Friday 23 December 2022

नया वेरिएंट कोविड 19 हुआ फिर सक्रिय जाने क्या हे लक्षण

स्वास्थ्य मंत्रालय, रिपोर्ट:

 *कोविड और अनुवादित*

 सभी को मास्क पहनने की सलाह दी जाती है क्योंकि COVID-Omicron XBB कोरोनावायरस का नया संस्करण अलग, घातक और सही तरीके से पता लगाना आसान नहीं है।

 नए वायरस COVID-Omicron XBB के लक्षण निम्नलिखित हैं:

     1. खांसी नहीं होती है।
     2. बुखार नहीं है।

   इनमें से कुछ सीमित संख्या में ही होंगे:

     3. जोड़ों का दर्द।
     4. सिरदर्द।
     5. गर्दन में दर्द।
     6. ऊपरी कमर दर्द।
     7. निमोनिया।
     8. आमतौर पर भूख नहीं लगती है।


 COVID-Omicron XBB डेल्टा संस्करण की तुलना में 5 गुना अधिक विषैला है और इसकी तुलना में मृत्यु दर अधिक है।

 स्थिति को चरम गंभीरता तक पहुंचने में कम समय लगता है और कभी-कभी कोई स्पष्ट लक्षण नहीं होते हैं।

 आइए अधिक सावधान रहें!

 वायरस का यह तनाव नासॉफिरिन्जियल क्षेत्र में नहीं पाया जाता है और अपेक्षाकृत कम समय के लिए सीधे फेफड़ों को प्रभावित करता है।

 कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के निदान वाले कई रोगियों को ज्वरनाशक और दर्द रहित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, लेकिन एक्स-रे में हल्का छाती निमोनिया दिखा।

 कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी के लिए नेज़ल स्वैब परीक्षण अक्सर नकारात्मक होते हैं, और झूठे नकारात्मक नासॉफिरिन्जियल परीक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं।

 इसका मतलब है कि वायरस समुदाय में फैल सकता है और सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर सकता है, जिससे वायरल निमोनिया हो सकता है, जो बदले में तीव्र श्वसन संकट का कारण बनता है।

 यह बताता है कि क्यों कोविड-ओमिक्रॉन एक्सबीबी बहुत संक्रामक, अत्यधिक विषैला और घातक बन गया है।

 सावधानी, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें, खुले स्थानों में भी 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखें, डबल-लेयर मास्क पहनें, उपयुक्त मास्क पहनें, हाथों को बार-बार धोएं, भले ही हर कोई स्पर्शोन्मुख (खांसने या छींकने वाला) न हो।

 Covid-Omicron XBB की यह लहर Covid-19 की पहली लहर से भी घातक है।  इसलिए हमें बहुत सावधान रहना होगा और कोरोनावायरस के खिलाफ कई प्रबलित सावधानियां बरतनी होंगी।

 अपने मित्रों और परिवार के साथ सतर्क संचार बनाए रखें।

 इस जानकारी को अपने तक न रखें, इसे जितना हो सके परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों के साथ साझा करें।

Thursday 22 December 2022

उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची एवं चॉइस फिलिंग अपडेट

 


लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। चयनित उम्मीदवारों को चॉइस फिलिंग के बारे में गाइडलाइन दी गई है। इसके अलावा अमान्य प्रकरणों की सूची भी जारी की गई। कैंडीडेट्स एमपी ऑनलाइन पर उपलब्ध डेडीकेटेड पोर्टल TRC MPONLINE पर विजिट कर सकते हैं। हम डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

1. उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांक 29.9.2022 के अनुकम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है इस चयन सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थी जिनके नियुक्ति आदेश पूर्व में स्कूल शिक्षा / जनजाति कार्य विभाग द्वारा जारी किये जा चुके हैं अतः उन्हें शाला के विकल्प चयन का अवसर नहीं दिया जा रहा है। 

2. चयनित अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि वे 23 दिसम्बर से 27 दिसंबर 2022 तक शाला के विकल्प का चयन कर लें। अभ्यर्थी को न्यूनतम 50 विकल्प अथवा किसी विषय में 50 से कम रिक्तियों होने पर समस्त रिक्तियों का चयन करना अनिवार्य होगा। समयावधि में शाला का विकल्प चयन न करने पर उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर शाला का आवंटन किया जाएगा। 

3. जिन अभ्यर्थियों के नाम के समक्ष प्रोविजनल लिखा गया है, उनके दस्तावेज प्रमाणीकरण हेतु विश्वविद्यालय अथवा सक्षम अधिकारी जिसके द्वारा दस्तावेज जारी किया गया था, को प्रमाणीकरण हेतु भेजे गये है। प्रमाणीकरण के आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

4. जिन अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त की गई है. उनकी कारण सहित सूची पोर्टल tre.mponline.gov.in पर प्रदर्शित की गई है।

5. ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन आरक्षण नियमों के तहत हुआ है वे अपने डिजिटल जाति प्रमाणपत्र बनवा लें, जिन अभ्यर्थियों द्वारा आय आधारित आरक्षण का लाभ लिया गया है उनसे अद्यतन वित्तीय वर्ष का आय प्रमाणपत्र भी अपेक्षित होगा। इसी आधार पर संबंधितों की अभ्यर्थिता मान्य / अमान्य की जाएगी। 

CLICK HERE करके शाला विकल्प चयन हेतु लोक शिक्षण संचालनालय से जारी निर्देश पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन अंतर्गत अमान्य प्रकरणों की सूची पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं। 


CLICK HERE करके उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन सूची विषयवार पढ़ सकते हैं। 

Sunday 18 December 2022

आयुष्मान भारत में खुद से करे अपने को रजिस्टर और बनाये अपना आयुष्मान कार्ड देखे पूरी जानकारी !


आयुष्मान भारत में खुद से करे अपने को  रजिस्टर और बनाये अपना आयुष्मान कार्ड देखे पूरी जानकारी !






















 

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC एवं प्रोफाइल अपडेशन /छात्रिव्रत्ति स्वीकृति विषयक

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शासकीय/अशासकीय संस्थाओं में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का आधार e-KYC एवं प्रोफाइल अपडेशन /छात्रिव्रत्ति स्वीकृति विषयक

यूजर मेनुअल सिस्टम 























Saturday 17 December 2022

मप्र का "बालरंग" कार्यक्रम देश भर में हो रहा है लोकप्रिय : आयुक्त लोक शिक्षण श्री वर्मा

स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल और अभिव्यक्ति को निखारने का मंच है "बालरंग"

आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने कहा है कि "बालरंग कार्यक्रम" स्कूली बच्चों के सृजनात्मक कौशल एवं अभिव्यक्ति को निखारने के लिए एक ऐसा मंच है, जो बच्चों को अपनी स्वाभाविक प्रतिभा को प्रतिस्पर्धात्मक रूप से प्रकट करने का अवसर देता है। यह कार्यक्रम पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण काल में यह कार्यक्रम नहीं हो सका था। अब पुनः "बालरंग" कार्यक्रम की निरंतरता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग मप्र के "बालरंग" कार्यक्रम की लोकप्रियता पूरे देश भर में बढ़ रही है और अब यह कार्यक्रम वृहद राष्ट्रीय स्वरूप ले रहा है। इस बार भी विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिभागी "बालरंग" कार्यक्रम में प्रतिभागिता करेंगे। कार्यक्रम में बच्चे बड़े उत्साह से विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं।

आयुक्त लोक शिक्षण श्री वर्मा बच्चों के सांस्कृतिक महोत्सव "राज्य स्तरीय बालरंग" के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल में शुभारंभ पर संबोधित कर रहे थे।

राज्य स्तरीय "बालरंग" में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। इसमें प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक विधाओं में सुगम संगीत, वादन, सांस्कृतिक नृत्य, लोकगीत गायन, लोकगीत की प्रस्तुतियाँ दीं। साहित्यिक प्रतियोगिता में निबंध, कैलीग्राफी, सुलेख, वाद- विवाद, प्रश्न मंच, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ आदि प्रतियोगिताएँ हुई।

स्कूल शिक्षा विभाग एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में "राष्ट्रीय बालरंग 2022" कार्यक्रम 18 से 19 दिसंबर 2022 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जा रहा है।

संचालक लोक शिक्षण श्री के.के. द्विवेदी, संयुक्त संचालक भोपाल संभाग श्री अरविंद चौरगढ़े, अधिकारीगण, विभिन्न संभागों से आए प्रतिभागी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।




मध्यप्रदेश बन रहा है अब निवेश का बड़ा केंद्र : मुख्यमंत्री श्री चौहान

सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को दे रही है अनेक प्रकार की सुविधाएँ नए स्टार्टअप को एक करोड़ रूपए तक की विशेष प्रोत्साहन सहायता स्टार्टअप में बेटियों को दी जायेगी 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहायता मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश के युवाओं से स्टार्टअप शुरू करने का किया आह्वान देश को स्वावलंबी बनाने में लघु उद्योग भारती के प्रयास सराहनीय मुख्यमंत्री श्री चौहान कटनी में स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में हुए शामिल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश अब निवेश का बड़ा केंद्र बन रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं। आगामी 8, 9 एवं 10 जनवरी को इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 80 देशों के प्रवासी भारतीय शामिल होंगे। साथ ही 11 और 12 जनवरी को इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए 52 देशों द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। मध्यप्रदेश की धरती पर 5जी सेवाएँ शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज कटनी में लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शासकीय योजनाओं की जानकारी देने वाले क्यूआर कोड भी लॉन्च किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रकार की सुविधाएँ दे रही है। प्रदेश की स्टार्टअप नीति में नए स्टार्टअप्स को एक करोड़ रूपए तक की विशेष प्रोत्साहन सहायता का प्रावधान किया गया है। इनोवेटिव आइडिया होने पर बैंक से केपिटल फंड की भी व्यवस्था की जाती है। प्रदेश में स्टार्टअप्स को सहायता करने के लिए विशेषज्ञों का स्टार्टअप सेंटर भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि देश को स्वावलंबी बनाने में लघु उद्योग भारती के प्रयास सराहनीय हैं। प्रदेश में एमएसएमई की इकाई डालने पर केपिटल सब्सिडी, सस्ती जमीन, पूँजी, ब्याज सब्सिडी आदि सहायता दी जाती है। हाल ही में एक दिन में ही प्रदेश में 1900 लघु औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन किया गया। अब 5 हजार उद्योगों के प्रारंभ होने की तैयारी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं से प्रदेश में स्टार्टअप शुरू करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे नौकरी करने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। अपना खुद का काम-धंधा शुरू करें। सरकार उसमें पूरी सहायता देगी। स्टार्टअप लगाने में बेटियों को सरकार द्वारा 20 प्रतिशत अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि यदि दृढ़निश्चय कर लें तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। भारत के श्री सुंदर पिचई ने चमत्कार कर दिखाया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को यह स्पष्ट होना चाहिए कि बारहवीं कक्षा के बाद उन्हें किस दिशा में जाना है। उन्होंने कहा कि 12वीं में 75 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर सरकार लेपटॉप देती है। मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भर रही है। मध्यप्रदेश में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जा रही है। हर व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती, इसलिए आवश्यक है कि स्व-रोजगार शुरू करें, राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। वे अपना स्टार्टअप शुरू कर नौकरी देने वाले बन सकते हैं। प्रदेश के 2500 बच्चे अपना स्टार्टअप शुरू कर चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने युवाओं को उत्साहित करते हुए कहा कि मनुष्य अनंत शक्तियों का भंडार है। व्यक्ति हिम्मत और हौसले से ब्रह्मांड पर भी कमांड कर सकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर सोने की चिड़िया और विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्टार्टअप की सहूलियत के लिए प्रदेश में स्टार्टअप पोर्टल शुरू किया गया है, जो इनक्यूबेटर और निवेशकों के बीच सेतु का काम करेगा। स्टार्टअप को शासकीय टेंडर में भाग लेने के लिए पहले निर्धारित अनुभव और टर्न ओवर की शर्त थी, अब दोनों की छूट दे दी गई है। राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को निवेश सहायता, आयोजन सहायता, उन्नयन सहायता के साथ ही लीज पर जगह लेने पर एक सीमा और निर्धारित समय के लिए किराए की सहायता भी दी जाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सेबी और आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों से फंड प्राप्त करने वाले स्टार्टअप्स को 15 प्रतिशत की दर से 15 लाख रूपये तक की सहायता दी जाएगी। भंडार क्रय नियमों में सरकारी खरीद में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में एक नोट बना कर बच्चों को भिजवाएँ। साथ ही हर जिले के कलेक्ट्रेट में एक टीम बनाई जाए जो स्टार्टअप का सहयोग एवं मार्गदर्शन करे। स्कूल और कॉलेज में स्टार्टअप के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम भी शुरू किए जाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी लघु उद्यमियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में अधिक से अधिक लघु उद्योग स्थापित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीआईसी और एमपीआईडीसी अंतर्गत आने वाले औद्योगिक क्षेत्रों को 5 हजार वर्ग फीट के प्लॉट आवंटन में 25% का आरक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण स्तर पर स्व-रोजगार बढ़ाने के लिए मल्टी स्टोरीज बनाने की योजना है, जहाँ "प्लग एंड प्ले" की सुविधा दी जाएगी। छोटे उद्यमी यहाँ किराए पर स्थान लेकर अपना उद्योग शुरू कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कटनी दाल मिल का क्षेत्र है। मुख्यमंत्री चौहान ने स्थानीय मांग पर घोषणा की कि अब आयातित दाल को भी मंडी टैक्स में छूट दी जाएगी। इस संबंध में केबिनेट में शीघ्र प्रस्ताव लाया जाएगा। कटनी में जमीन की उपलब्धता अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की भी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योग में सुरक्षा के सारे इंतजाम जरूरी हैं, परंतु यदि पूरी सुरक्षा और सावधानी के बावजूद भी कोई दुर्घटना होती है तो उस स्थिति में प्रकरण धारा 304 के स्थान पर धारा 304 ए में दर्ज किया जाएगा। मामले की पूरी जाँच की जाएगी और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई भी होगी। केंद्र सरकार की गाइडलाइन अनुसार मध्यप्रदेश के उद्योगों में निष्पादन की भूमि 3 प्रतिशत कर दी गई है। ट्रेड प्राथमिकता के अंतर्गत एमएसएमई को 50% आरक्षण कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप को प्रोत्साहन राशि का भुगतान अब ऑनलाइन डीबीटी से होगा। इससे समय की बचत के साथ अनियमितता भी समाप्त हो जायेगी। आजकल हमने अनियमितताओं के खिलाफ डण्डा उठा रखा है। पिछले 15 दिन में शासकीय योजनाओं में गड़बड़ करने वाले 26 अधिकारी-कर्मचारियों को मैंने सस्पेंड किया है और 24 को नौकरी से निकाला गया है। लघु उद्यमों की सहायता करने के लिए हर जिले में उद्योग सहायता समूह बनाए जाएंगे। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विभाग द्वारा स्टार्टअप को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, लघु उद्योग भारती के श्री प्रकाश चंद्र, श्री घनश्याम ओझा, श्री जितेंद्र गुप्ता और जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में उद्यमी और युवा उपस्थित थे। प्रदर्शनी का किया अवलोकन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लघु उद्योग भारती द्वारा दिव्यांचल गार्डन में लगाई गई स्वावलंबी भारत ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रर्दशनी में शासकीय विभागों तथा देश भर से आए लघु उद्योग व्यापारियों द्वारा अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, मार्बल क्राफ्ट, मसाले, दालों, लेडीज एवं जेन्टस के आधुनिक एवं परम्परागत परिधान, अचार, मुरब्बा, कीट नियंत्रक जैविक दवाएँ, हर्बल उत्पाद, गोबर से बने दीये, ऑवला प्रोसेसिंग उत्पाद, लघु उद्यमियों द्वारा तैयार लकड़ी के फर्नीचर, हैण्ड लूम, इलेक्ट्रॉनिक के सामान शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूह के सदस्यों तथा लघु व्यापारियों से उनके उत्पादों के संबंध में चर्चा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहन ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रदर्शनी में लाडली कनक चौघरी तथा प्रियांशी का पूजन कर उपहार भेंट किए। शिवलिंग मार्बल स्टोन जबलपुर की लोक कल्याण भूमिका समिति की महिलाओं द्वारा अपना उत्पाद "मार्बल शिवलिंग" मुख्यमंत्री को भेंट किया गया।

Monday 12 December 2022

प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 2023

 प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को राज्य शिक्षा केंद्र मप्र ने स्थगित कर दिया हे वर्तमान में जारी होने वाली सूचि दिसम्बर 30 2022 को जारी की जाएगी इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर के सूचित किया और बताया हे की समय समय पर WWW.TRC.MPONLIN.GOV.IN पर जाकर सुचना देखते रहे|

https://youtu.be/p81TpF8TYgI

ज्यादा जानकारी के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक कीजिए

https://youtube.com/shorts/1NSc-9iDzKk?feature=share

IFMIS MP Treasury Pay Slip 2023 Salary Slip Online Download Via IFMS Portal – मध्य प्रदेश ट्रेजरी पे-स्लिप या वेतन पर्ची डाउनलोड

  एमपी सरकार  द्वारा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की  सैलरी स्लिप/ट्रेजरी पे स्लिप/वेतन पर्ची  ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा...